• सृजन सेतु सर्वप्रथम उन लेखकों को प्रकाश में लाने का प्रयास है, जो अब स्मृतिशेष हैं और कहीं न कहीं उनके साहित्य से आमजनमानस का परिचय नहीं हो पाया। इसके बाद वरिष्ठ लेखकों एवं उनकी रचनाओं को मंच पर प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही जो नवोदित रचनाकार हैं, उनका परिचय एवं उनकी प्रारम्भिक रचनाओं को भी पाठकों तथा समीक्षा/सुधार हेतु वरिष्ठ लेखकों के समक्ष रखने का प्रयास है। इस तरह सृजन सेतु खासकर लेखकों को समाज से परिचय कराने एवं उनकी चुनिंदा रचनाओं को इंटरनेट पर एक जगह प्रस्तुत करने का अव्यावसायिक और सामूहिक प्रयास है। इस वेबसाइट पर संकलित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार रचनाकार या अन्य वैध कॉपीराइट धारक के पास सुरक्षित हैं। इसलिए सृजन सेतु के इस मंच पर प्रस्तुत कोई भी रचना या अन्य सामग्री किसी भी तरह के सार्वजनिक लाइसेंस (जैसे कि GFDL) के अंतर्गत उपलब्ध नहीं है। © Poems collected in SRIJAN SETU are copyrighted by the respective poets and are, therefore, not available under any public, free or general licenses including GFDL

    इमें पूरी उम्मीद है कि लेखक/कवि/शायर या प्रकाशक को उनके द्वारा लिखी गई या प्रकाशित की गई किसी रचना के सृजन सेतु के इस मंच पर होने से आपत्ति नहीं होगी। सृजन सेतु की परिकल्पना ने ही जब जन्म लिया जब यह देखा कि कई लेखकों ने लेखन तो अच्छा किया लेकिन या तो उनकी किताबें प्रकाशित नहीं हो पाईं अथवा प्रकाशित होने के बाद भी प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया। वर्तमान समय इंटरनेट का है, इसलिए हम उन सभी लेखकों का परिचय एवं उनकी चुनिंदा रचनाएं पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और यह कार्य पूरी तरह से अव्यावसायिक है। इसका निर्माण विकि तकनीक पर किया गया है। इसके विकास में कई लोग शामिल हैं तथा भविष्य में देश-विदेश के लोग भी निःस्वार्थ भाव से इसके विकास में सहभागी बनेंगे, ऐसा विश्वास है। हम प्रत्येक लेखक के सम्बंध में जितनी जानकारी उपलब्ध है एवं जो चुनिंदा रचनाएं हैं उन सबको इस मंच पर इसलिए प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि लेखक एवं उसकी रचनाएं जनपद ही नहीं बल्कि विश्वपटल पर पहंुचे। देश-विदेश के लोग, साहित्यप्रेमी, साहित्यानुरागी रचनाओं को पढ़े। जो लेखक अपनी रचनाएं इस मंच पर संकलित करने हेतु प्रेषित करते हैं वह धन्यवाद के पात्र हैं एवं वह स्वयं इस बात के लिए आश्वस्त करते हैं कि उन्हें इस मंच पर अपनी रचनाएं संकलित करवाने से कोई आपत्ति नहीं बल्कि खुशी ही है। बहुत से लेखकों का परिचय अभी इस मंच पर उपलब्ध नहीं है, वह अपनी रचनाओं को सृजन सेतु पर संकलित कराने के इच्छुक भी हैं।

    सृजन सेतु लेखकों के परिचय को प्रमुखता से संकलित करने का प्रयास है ताकि देश-विदेश में बैठे साहित्यप्रेमी लेखकों के बारे में पूरी जानकारी पा सकें, साथ ही उनकी चुनिंदा रचनाएं भी पढ़ सकें। चुनिंदा रचनाओं को पढ़कर पुस्तक का क्रय करने के प्रति पाठकों में लालसा हो यही सृजन सेतु का प्रयास है। कुछ पाठक ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पुस्तकें ही पढ़नी पसंद हैं। उन्हें इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री से पढ़ने में वह आनन्द नहीं आता है। बहुत से लेखक ऐसे हैं, जिन्होंने कई-कई किताबें लिखीं, यहां तक कि दो दर्जन पुस्तकें लेकिन वह दौर दूसरा था, इसलिए वह किताबें आनलाइन बिक्री के लिए नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। इसलिए लेखक की यदि प्रकाशित पुस्तक है तो लेखक की अनुमति उपरांत ही वह सृजन सेतु पर विक्री के लिए उपलब्ध है, जिसके लिए सृजन सेतु द्वारा लेखक से किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं लिया जा रहा है। इस प्रकार कह सकते हैं कि सृजन सेतु किसी भी लेखक या प्रकाशक को किसी भी तरह की आर्थिक हानि नहीं पहुंचाता है।

    सृजन सेतु का पूरा प्रयास है कि लेखकों के व्यक्तित्व / कृतित्व से आम जनमानस का परिचय हो, चुनिंदा रचनाएं पाठकों तक पहुंचे, प्रकाशित पुस्तकों की जानकारी पाठकों को हो जिससे पाठक अपनी सुविधानुसार प्रकाशकों तक पहुंचकर ऑनलाइन / आफलाइन माध्यम से पुस्तकों का क्रय आसानी से कर सकें। फिर भी यदि किसी लेखक / कॉपीराइट-धारक को कोई आपत्ति है तो उनसे अनुरोध कि वह सृजन सेतु के योगदानकर्ताओं से अनजाने में हुई भूल को क्षमा कर दें। यदि कॉपीराइट-धारक को कोई आपत्ति है तो कृपया srijansetuindia@gmail.com पर सूचित कर दें। जिन रचनाओं के सृजन सेतु में संकलित होने पर उनके कॉपीराइट-धारक आपत्ति प्रकट करेंगे; उन्हें सृजन सेतु से हटा दिया जाएगा।